उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

हर्षिल में भागीरथी नदी पर बनी झील को सुरक्षित खोलने के प्रयास जोरों पर

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। धराली हर्षिल में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद, हर्षिल हेलीपैड के पास भागीरथी नदी में बनी झील को नियंत्रित तरीके से खोलने के प्रयास तेज़ी से जारी हैं। इस कार्य में उत्तराखंड जल विद्युत निगम और सिंचाई विभाग की टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य 5 अगस्त से धराली हर्षिल में मौजूद हैं और आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता देने के लिए निरंतर व्यवस्थाओं का निरीक्षण और निर्देशन कर रहे हैं।हैलीपैड के निकट झील को मैनुअल तरीके से खोलने के लिए कराए जा रहे प्रयासों की जिला अधिकारी खुद लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने इस कार्य में जुटी टीम के साथ हाथ बटाकर उनका हौसला भी बढ़ाया।

यह भी पढ़ें -  मंडी में भ्रष्टाचार उजागर, प्रभारी सचिव और सहायक निलंबित

जिलाधिकारी के साथ काम करने से कार्यकर्ता उत्साहित दिखे और झील को सुरक्षित रूप से खोलने के प्रयासों में गति आई है।जानकारी के अनुसार, झील को नियंत्रित ढंग से खोलने के लिए की जा रही यह कार्रवाई जारी है ताकि नदी का जलस्तर सुरक्षित स्तर पर बने रहे और आगे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें -  नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब बरामद

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group