उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंड में देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप का केंद्र चमोली जिला रहा। देर रात आए इस भूकंप से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह भूकंप शुक्रवार रात करीब 12:45 बजे आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने दिया आदेश, नदियों के किनारे अतिक्रमण पर कड़ा नियंत्रण होगा

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन एहतियातन स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

इससे पहले 8 जुलाई 2025 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई थी और यह दोपहर 1:07 बजे, जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में आया था।

यह भी पढ़ें -  तीन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना, प्रशासन अलर्ट

उत्तराखंड को भूकंपीय दृष्टिकोण से संवेदनशील जोन में रखा गया है। यहां समय-समय पर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इन झटकों को हल्के में नहीं लेना चाहिए और लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस की मार से आहत युवक ने जहर खाकर की खुदकुशी, लोगों में रोष
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group