उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंड के इन इलाकों में आया भूकंप, लोगों में दहशत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोल उठी। शनिवार तड़के प्रदेश के सीमांत जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। यह भूकंप सुबह करीब 4 बजे आया और इसकी तीव्रता इतनी अधिक थी कि कड़ाके की ठंड में भी लोग सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। भूकंप के झटके लगभग 15 सेकंड तक महसूस किए गए, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई और लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर सड़क दुर्घटनाः अनियंत्रित पिकप नदी में गिरने से चार घायल

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था, और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल पर मापी गई। हालांकि, उत्तराखंड के सीमांत जिलों, खासकर चंपावत और आसपास के क्षेत्रों में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) ने पुष्टि की कि यह भूकंप नेपाल में आया था और भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार, इसका झटका सुबह 3:59 बजे महसूस हुआ। भूकंप के बाद क्षेत्र में हलचल बनी रही, लेकिन फिलहाल किसी प्रकार के बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा की तानाशाही लोकतंत्र के लिए खतरा, 2027 में मिलेगा जवाब: सुमित हृदयेश

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group