उत्तराखण्डहल्द्वानी

पंचायत प्रतिनिधियों को बताए अपशिष्ट प्रबंधन में ग्राम पंचायतों के कर्तव्य और दायित्व

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और रेखीय विभाग के कार्मिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से विकासखंड भीमताल के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत ऑडिट, जलापूर्ति, स्वच्छता, ई-गर्वनेंस, डिजिटल, साक्षरता विषय पर जानकारी दी गई।

पंचायती राज विभाग द्वारा नामित संस्था मां चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ और एडीओ ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्रशिक्षक अरविन्द मिश्र ने पंचायत प्रतिनिधियों को अपशिष्ट प्रबंधन में ग्राम पंचायतों के कर्तव्य और दायित्वों को बताते हुए ठोस अपशिष्ट, घर में (स्त्रोत पर ही) जैविक, गीला एवं अजैविक, सूखा कूड़ा अलग-अलग करने संबंधित जानकारी को साझा किया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक आशुतोष पांडेय, योगेश चन्द्र शुक्ल, उमाकांत मिश्रा, संस्था प्रमुख मयंक मोहन मिश्रा, मनोज यादव, गुरूजीत सिंह, कपिल मिश्रा समेत ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा- कार खाई में गिरने से दो युवतियों समेत तीन की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24