गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा की तेज धारा में बहा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तराखंड से दुःखद खबर सामने आई है। गणेशोत्सव की धूम के बीच हरिद्वार से गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कनखल थाना क्षेत्र के राजघाट पर विसर्जन के दौरान एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया।
जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय निखिल गुप्ता, जो संदेश नगर, परमधाम आश्रम के पास का निवासी था, गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गंगा घाट पर आया था। मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा की तेज धारा में बह गया। अंधेरा होने के कारण कुछ ही मिनटों में वह आंखों से ओझल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कनखल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। गोताखोरों की टीम रातभर युवक को तलाशती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंधेरा और तेज बहाव के चलते सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आईं। बुधवार सुबह होते ही एक बार फिर खोजबीन शुरू की गई है।
इस हादसे के बाद से निखिल गुप्ता के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गंगा घाट पर मौजूद श्रद्धालु और विसर्जन में शामिल लोग भी स्तब्ध रह गए। कनखल थाने के एसएसआई रमेश सैनी ने बताया कि सर्च अभियान लगातार जारी है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं युवक को ढूंढने के लिए।
जहां एक ओर पूरे देश में गणेशोत्सव की खुशियां मनाई जा रही हैं, वहीं हरिद्वार में यह हादसा सभी को गमगीन कर गया। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि विसर्जन के दौरान सावधानी बरतें और घाटों पर सतर्कता से कार्य करें।
