नहाने के दौरान सौंग नदी में डूबा युवक, शव बरामद
देहरादून। सौंग नदी में डूबे हरदोई के युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है।
सोमवार सुबह को रायवाला पुलिस ने रविवार को साहबनगर स्थित सौंग नदी में नहाते वक्त पानी में डूबे युवक आफताब का शव बरामद कर लिया है। जिसे एसडीआरफ की टीम ने शव को नदी से बाहर निकल कर पुलिस को सौपा। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को एम्स ऋषिकेश भेज दिया है।
बताते चलें कि रविवार को लालतप्पड़ स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले आफताब पुत्र गुड्डू ग्राम सांडी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश अपने चार अन्य सहकर्मियों संग नहाने साहबनगर स्थित सौंग नदी में आया था। नहाते वक्त वह घरे पानी में डूब कर लापता हो गया था। रविवार देर शाम तक पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उसका शव बरामद नहीं हो पाया था।