उत्तराखण्डहल्द्वानी
उत्तरायणी मेले के तहत दुल्हैणि सजाओ प्रतियोगिता
हल्द्वानी। पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में उत्तरायणी कौतिक के तहत दुल्हैणि सजाओ प्रतियोगिता हुई। जिसके सीनियर वर्ग में गीतांजलि ने पहला व जूनियर में बबीता परगाई ने पहला स्थान हासिल किया।
15 जनवरी तक चलने वाले मेले का गोलज्यू पूजन के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि मेयर जोगेंद्र रौतेला, विशिष्टï अतिथि अनिल कपूर डब्बू व महेश शर्मा ने फीता काटकर किया। इस क्रम में अतिथियों ने मंच में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर दुल्हैणि सजाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शानदार परिधान पहने थे। सीनियर वर्ग में गीतांजलि, श्रृद्धा देवल व उन्नति सनवाल तथा जूनियर में बबीता, परिधि जैन व मानवी शर्मा ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक की भूमिका मंजू शर्मा व चंपा त्रिपाठी ने निभाई।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1