चारपाई के नीचे दफन था नशे का जाल! पुलिस की रेड में निकली अवैध शराब

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखानी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने रेड कर घर के बाहर बेड के नीचे जमीन में गाड़े गए प्लास्टिक ड्रम से भारी मात्रा में 250 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की है।
इस कार्यवाही में दो भाई अरुण आर्या व करन आर्या, निवासी फतेहपुर गुजरौड़ा, के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी मौके से दीवार कूदकर आम के बाग की ओर फरार हो गए।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने शराब छिपाने के लिए बेहद चालाकी दिखाई। उन्होंने घर के बाहर बेड के नीचे जमीन में प्लास्टिक ड्रम गाड़े थे, जिनमें शराब के पाउच छिपाए गए थे। ऊपर से चारपाई रखकर पूरी तरह से ढक दिया गया था ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंजर बस्ती, पीपल के पेड़ के पास, और कलावती बैंकट हॉल, फतेहपुर गुजरौड़ा में छापेमारी की। वहां आरोपियों के ठिकानों से अवैध शराब बरामद हुई।
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उनके आपराधिक इतिहास की जांच में कई पुराने मुकदमे भी सामने आए हैं
अभियुक्तों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की संस्तुति की गई है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट को सौंपी गई है। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
उ.नि. नरेंद्र कुमार
उ.नि. अविनाश मौर्य
अ.उ.नि. सूरज सिंह
का. पूरन सिंह
का. परविंदर राणा
का. सुरेश देवड़ी
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। देवभूमि को नशामुक्त बनाने की दिशा में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
