उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड: यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, चालक की मौके पर मौत

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। देहरादून जनपद के चकराता क्षेत्र के भंडाराथात के पास सिचार-खुराड मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना चकराता द्वारा राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) को सूचना दी गई। इसके बाद मुख्य आरक्षी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली ब्लास्ट पर बोले पीएम मोदीः षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा

एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टीम को खाई में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, जो वाहन में अकेला सवार था। मृतक की पहचान गजेन्द्र चौहान (27 वर्ष), पुत्र मातवर सिंह, निवासी ग्राम सिचाड, थाना चकराता के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें -  पतंजलि विवि में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का प्रेरणादायक संबोधन, मेडल पाकर झूमे विद्यार्थी

एसडीआरएफ ने मृतक के शव को खाई से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  पेंशनर्स और कर्मियों की बल्ले-बल्ले: सीएम धामी ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group