उत्तराखण्डमौतहल्द्वानी

सेना बनने के सपने अधूरे रह गए, मेधावी छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के समीप लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के जग्गी गांव में भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे मेधावी छात्र करन कांडपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस दुखद घटना से परिवार में भारी शोक व्याप्त है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

24 वर्षीय करन कांडपाल ने हाल ही में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय से बीएससी की फाइनल परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। करन पढ़ाई में होनहार और शांत स्वभाव के छात्र थे। वे भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए लगातार प्रयासरत थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाने के कारण वह डिप्रेशन में चले गए थे। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उनकी काउंसलिंग भी की गई थी, लेकिन बीएससी पास करने के बाद वह कॉलेज नहीं लौटे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर, कई अफसरों के विभाग बदले!

पिछले शनिवार को करन को अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि करन ने संभवतः जहरीला पदार्थ सेवन किया था। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के सही कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि में फर्जी दस्तावेजों पर ब्रेक! सरकार ला रही है हाईटेक वेरिफिकेशन ऐप

करन के पिता नवीन चंद्र कांडपाल पूर्व सैनिक हैं और वे वर्तमान में रिटायर हो चुके हैं। करन भी अपने पिता की तरह देश सेवा करने का सपना देख रहे थे। परिवार में करन की मौत से मातम पसरा हुआ है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें -  ‘रास्ते खाली रहेंगे, त्योहार सजे रहेंगे’ – एम्बुलेंस-फायर ब्रिगेड के लिए फुलप्रूफ प्लान
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group