उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

पत्नी पर शक ने ली जान: हल्द्वानी में पति ने किया पत्थर से सिर पर हमला, मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में खौफनाक वारदात सामने आई, जिसमें अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी पति को मौके से हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के 13 बीघा पानी की टंकी के पास हुई। इंतजार नामक व्यक्ति अपनी 35 वर्षीय पत्नी शाहीन और बच्चों के साथ यहाँ रहता था। पति को पत्नी के चरित्र पर शक था और इस कारण दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चलता रहा।

यह भी पढ़ें -  वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जुड़ेंगे उत्तराखंड के 840 राजकीय विद्यालय 

गुरुवार को दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि इंतजार ने घर के बाहर रखा पत्थर उठाकर पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। महिला जमीन पर गिरने के बाद भी वार जारी रहे।

महिला की चीख-पुकार सुनकर मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर बनभूलपुरा पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। शाहीन को गंभीर हालत में डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने सिर की हड्डियों में कई फ्रैक्चर होने की पुष्टि की। हालत गंभीर होने पर महिला को एक निजी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  पति-पत्नी के उलझे बयान, पुलिस की लापरवाही से हिला केस, आरोपी बरी

सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी इंतजार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां टंकी में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group