डीएम ने दिए सिंचाई विभाग की भूमि से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश
रूद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने शनिवार को जिला कार्यालय से ई-चौपाल के माध्यम से विकासखण्ड रूद्रपुर के ग्राम चाचर की समस्याएं सुनी। ई-चौपाल में 15 समस्याएं दर्ज हुई। जिनमें से 9 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। ई-चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं आवास, सड़क, पानी की निकासी, राशन कार्ड आदि से सम्बन्धित थीं।
जिलाधिकारी ने ई-चौपाल में गांव में स्कूल, सस्ते गल्ले की दुकान, कूड़ा निस्तारण, पेयजल आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। बीडीसी सदस्य परमजीत सिंह की मांग पर अधिशासी अभियंता सिंचाई तथा बीडीओ को संयुक्त रूप से सिंचाई हेतु नहर का स्थलीय निरीक्षण कर, स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग की भूमि से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये। धर्मेन्द्र कुमार ने रास्ता निर्माण की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने रास्ता निर्माण हेतु गांव की योजना में प्रस्ताव शामिल करने के निर्देश पंचायतीराज तथा ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को दिये। श्रीमती रीता ने पीएम आवास योजना में आवास की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पात्रता के आधार पर अटल आवास योजना में शामिल करने के निर्देश दिये ताकि शीघ्रता से लाभांवित किया जा सके। विभिन्न ग्रामवासियों द्वारा गन्दे पानी की निकासी की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को गांव में पानी की निकासी समुचित व्यवस्था हेतु मौका मुआयना करने के निर्देश दिये।
संगीता ने वर्तमान में गांव की जगह रूद्रपुर में निकास करने की बात करते हुए राशन कार्ड की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने वन नेशन वन वन कार्ड योजनान्तर्गत लाभांवित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। राजबाला, निशा, शबाना आदि ने पीएम आवास योजनान्तर्गत आवास चाहने की मांग की। तुलसी देवी ने ग्राम चाचर, धाधा, बकपुर, पिपलिया,गऊघाट, कठर्रा, नजीमाबाद आदि के क्षेत्रवासियों के आवागमन हेतु गोला नदी पर पुल बनाने की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियंता लोनिवि ने बताया कि स्टीमेट बनाकर शासन को प्रेषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी समस्या ई-समाधान चौपाल में आयी है उसे प्राथमिकता के अधार पर शीघ्र समाधान कराना सुनिश्चित करें, जिससे की किसी को भी छोटी-छोटी समस्याओं के लिये अनावश्यक ईधर-उधर चक्कर न लगाना पड़े। ई-चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, सहित सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।