उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

बिना अनुमति बज रहा था डीजे, बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, चार गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

जसपुर। शादी समारोह में बिना अनुमति डीजे बजने की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला बोलने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें दो पुलिस कर्मी चोटिल हुए हैं। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव पतरामपुर में एक शादी समारोह में बिना अनुमति के डीजे बजने की शिकायत पर पतरामपुर पुलिस चौकी पर तैनात 2 पुलिस कर्मी सुभाष कुमार व वीरेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर कर डीजे पर डांस कर रहे लोगों से डीजे बंद करने को कहा तो उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करनी शुरू कर दी। सूचना पर एसआई भूपाल राम पौरी, सिपाही सचिन चौधरी व दीपक जलाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी लोगों से डीजे बंद करने को कहा। सिपाही सचिन चौधरी ने वीडियो ग्राफी करने के लिए अपना मोबाइल निकाला तो लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और गांव के नरेंद्र उर्फ नीटू व रिशु उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत

इस पर पुलिस उनके घर के पास पहुंची तो उन्होंने व महिलाओं ने पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज व मारपीट करनी शुरू कर दी, जिससे सिपाही सचिन चौधरी व दीपक जलाल गंभीर रूप से घायल हो गए तथा अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए।विवाद बढ़ने की सूचना पर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई गणेश दत्त जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जब उन्होंने हमलावरों से पुलिस कर्मियों को बचाने का प्रयास किया तो लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में युवक की निर्मम हत्या से रोष, शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन

इस पर पुलिस टीम ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति ने अपने सिर में ईंट मार ली। पुलिस ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए नरेंद्र कुमार उर्फ नीटू पुत्र विक्रम सिंह, रेखा पत्नी चरन सिंह, नवां शहर पंजाब निवासी विक्रम सिंह पुत्र हरदयाल सिंह, रघुवती पत्नी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया व अन्य लोग भाग गए । घायल पुलिस कर्मियों को उपचार हेतु जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों व रिशु तथा 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147,149,307,332,353,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 मजदूरों की हुई मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24