इवेंटउत्तराखण्डनैनीताल

जिला बार संघ चुनाव: सभी पदों पर नामांकन सही, मतदान 19 मार्च को

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिला बार संघ नैनीताल के चुनावी महासंग्राम में इस बार कुल चार प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर अपनी किस्मत आजमाएंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी संजय सुयाल ने बताया कि नामांकन और प्रपत्रों की जांच का बुधवार को अंतिम दिन था, जिसके बाद सभी पदों पर किए गए नामांकन सही पाए गए।

अध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार किए गए हैं, जिनमें अरुण बिष्ट, पंकज चौहान, भगवत प्रसाद और मंजू कोटलिया शामिल हैं। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए शंकर चौहान और अब्दुल समीर के नामांकन सही पाए गए। सचिव पद पर दीपक रूवाली और अनिल बिष्ट के नामांकन को भी सही माना गया। उपसचिव पद के लिए दीपक पांडेय और जमीर अहमद के नाम स्वीकार किए गए। कार्यकारणी सदस्य के रूप में प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार और गौरव का नामांकन भी सही पाया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के हास्य कलाकार घनानंद 'घन्ना भाई' का निधन

अब 17 मार्च को आम सभा का आयोजन किया जाएगा, इसके बाद 18 मार्च को टेंडर वोट और 19 मार्च को मतदान होगा। 19 मार्च की शाम को चुनावी परिणामों की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित वाहन ने बालिका को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group