अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

रानीखेत में खेल प्रशिक्षणों को पुनः प्रारंभ कराने पर चर्चा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत। नेशनल कराटे अकादमी इंडिया के महासचिव एवं एशियन कोच सतीश जोशी ने देहरादून में उत्तराखण्ड खेल विभाग के उप निदेशक सुरेश चंद्र पांडेय से मुलाकात कर स्वागत किया।

उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स सुरेश चंद्र पांडेय से रानीखेत में खेल प्रशिक्षणों को पुनः प्रारंभ कराने और कराटे अकादमी के निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा भी की। एशियन कोच सतीश जोशी ने बताया कि उप निदेशक खेल सुरेश पांडेय ने उनको सकारात्मक कदम उठाने की बात कही और रानीखेत में एकेडमी खोलने के लिए विस्तार से जानकारी भी दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- साउथ अफ्रीकी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुराचार, मुकदमा दर्ज

गौरतलब है कि रानीखेत में पूर्व में खेल विभाग के 6 प्रशिक्षण शिविर संचालित होते थे जोकि 3 वर्षों से भी अधिक समय से बंद पड़े हैं जिससे क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेल विभाग से खिलाडियों को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ साथ खेल सामग्री भी उपलब्ध होती थी। एशियन कोच सतीश जोशी ने उपनिदेशक खेल से अनुरोध कर अतिशीघ्र शिविर प्रारंभ कराने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  यूसीसी के खिलाफ जन सम्मेलन, लगाए ये आरोप
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24