बाबा साहेब के जीवन और संविधान निर्माण में योगदान पर हुई चर्चा

नैनीताल। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को नैनीताल में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री श्रीमती शांति मेहरा उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। इसके पश्चात एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला।
गोष्ठी के समापन पर मिष्ठान वितरण किया गया और उपस्थित लोगों को डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों और विचारों पर चलने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता विशेष रूप से देखने को मिली, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर राज्य मंत्री शांति मेहरा, नितिन कार्की, दया बिष्ट, अमृता शाह, भरत मेहरा, दीपिका बेनीवाल, प्रेम अधिकारी, कविता त्रिपाठी, राधा कोलिया, कविता गंगोला, अरुण, आशीष बजाज (सह-संयोजक), विजय कुमार, पांडे जी, मनोज जगती, भगवत रावत, अरुण कुमार, विकास जोशी, अरविंद पडियार, दया किशन पोखरिया, आनंद बिष्ट, राहुल नेगी, मनोज, शैलेश बिष्ट, युवराज, विक्रम राठौर सहित कई गणमान्य लोगों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।
