उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंड में आपदा: मुख्यमंत्री ने मातली हेलीपैड से शुरू की राहत सामग्री की उड़ान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीन दिन से उत्तरकाशी में ही प्रवास कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे रेस्क्यू अभियान की कमान स्वयं संभाले हुए हैं। मुख्यमंत्री ने आज सुबह जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के निकटवर्ती मातली हेलिपैड का दौरा कर रेस्क्यू टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री की खेप रवाना करवाई।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, आपदा प्रभावित क्षेत्रों से फंसे लोगों को निकालने के लिए मातली हेलिपैड से सुबह सात बजे से हेलीकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हो गई। दोपहर तक हर्षिल से 128 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए मातली हेलिपैड पहुंचाया जा चुका है। मुख्यमंत्री रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेने के लिए आज फिर से धराली क्षेत्र के दौरे पर रवाना हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  भेष बदलकर ठगी करने वालों पर सीएम धामी का वार, ऑपरेशन 'कालनेमि' बना धर्म के रक्षकों की ढाल

धराली क्षेत्र में प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने और लापता व्यक्तियों की खोजबीन युद्धस्तर पर जारी है। साथ ही, बुनियादी सुविधाओं एवं संचार व्यवस्था को बहाल करने के लिए विभिन्न एजेंसियां लगातार कार्यरत हैं। हर्षिल-बगोरी क्षेत्र में मोबाइल सेवा भी बहाल कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  48 स्टोन क्रशर बंद, गंगा बचाने हाईकोर्ट ने कसी कमर

प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों के पुनर्वास एवं राहत कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तेजी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री का दौरा प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों की गंभीरता एवं तत्परता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिशः यहां कार पर गिरा बड़ा पत्थर, कई शहरों में हुआ जलभराव
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group