उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में अस्पताल में लगी आग, डायलिसिस यूनिट बंद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में गुरूवार की देर रात भीषण अग्निकांड हो गया।  सिविल अस्पताल रुड़की में डायलिसिस यूनिट के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। हालांकि, स्टोर रूम में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया और डायलिसिस यूनिट की वायरिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई।

डायलिसिस यूनिट, अस्पताल की इमरजेंसी के ठीक बगल में स्थित है। देर रात यूनिट के स्टोर रूम से अचानक धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद मौके पर तैनात चिकित्सक डॉ. सरफराज ने तत्काल इसकी सूचना अस्पताल स्टाफ और फायर ब्रिगेड को दी। कुछ ही मिनटों में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया।

यह भी पढ़ें -   भूस्खलन की चपेट में नैनीताल का खूपी गांव, खतरे में ग्रामीणों का अस्तित्व 

आग बुझाने के दौरान अस्पताल की बिजली सप्लाई एहतियातन काटनी पड़ी, जिससे कुछ समय के लिए इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हुईं। अस्पताल परिसर में धुआं भर जाने से मरीजों और तीमारदारों में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़ें -  2025 में मादक पदार्थ निस्तारण ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, अब तक की सबसे बड़ी मात्रा नष्ट

प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्टोर रूम में रखी दवाइयां और उपकरण जल गए हैं। डायलिसिस यूनिट की वायरिंग पूरी तरह से जल चुकी है, जिसके चलते शुक्रवार को डायलिसिस सेवाएं बाधित रहीं और मरीजों को बिना उपचार के लौटना पड़ा।

सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि डायलिसिस यूनिट की मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। वायरिंग ठीक होते ही सेवाएं पुनः बहाल कर दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आफत की बारिश, भूस्खलन से चारधाम यात्रा पर ब्रेक
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group