मधुबन आश्रम की भव्य जगन्नाथ यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

उत्तराखंड की तीर्थनगरी मुनि की रेती (ढालवाला) में मंगलवार को मधुबन आश्रम की ओर से भव्य जगन्नाथ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा कैलाश गेट से शुरू होकर मंदिर मार्ग, चंद्रभागा पुल और मुख्य बाज़ार होते हुए रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारे तक निकाली गई, जहां इसका विधिवत समापन हुआ।
यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं और कृष्ण भक्तों ने भाग लिया, जिन्होंने “हरे राम, हरे कृष्ण” के संकीर्तन पर झूमते हुए भक्ति रस में सराबोर कर दिया। यात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ उनकी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र की आकर्षक रथ यात्रा भी शामिल रही।
मधुबन आश्रम के पराध्यक्ष परमानंद दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आश्रम की ओर से निकाली गई आठवीं वार्षिक जगन्नाथ यात्रा है। इस आयोजन में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए कृष्ण और राम भक्तों ने भाग लिया।
यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए थे, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और आयोजन शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके।
