उत्तराखण्डजन-मुद्देमौतसोशलस्वास्थ्यहल्द्वानी

हल्द्वानी में डेंगू पीड़ित ने तोड़ा दम- गुस्साए तीमारदारों ने अस्पताल में काटा हंगामा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती डेंगू पीड़ित की मौत हो गई। इस पर अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी, कमलुवागांजा निवासी 45 वर्षीय जगदीश मेहरा टैक्सी चालक था। बताया जाता है कि डेंगू की शिकायत पर शनिवार को उसे नैनीताल रोड स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार की प्रातः उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए तीमारदारों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें -  फोन कॉल से शुरू हुई ठगी, 3 घंटे में जिंदगी भर की कमाई गई लुट!

तीमारदारों का आरोप था कि जगदीश को किसी सीनियर चिकित्सक ने नहीं देखा। उसे सीधे आईसीयू में डाल दिया गया। इलाज न मिलने के चलते उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक जगदीश के दो बच्चे हैं। अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। मृतक के तीमारदार इस मामले में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में तहरीर देने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  गैरसैंण तैयार! 19 अगस्त से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का डिजिटल मानसून सत्र
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24