उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीतालमौत

पहाड़ी से पत्थर गिरने से खाई में जा गिरा युवक, हुई मौत, प्रशासन से मुआवजे की मांग

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। धारचूला के स्यांकुरी से अपने घर पनियार जुम्मा जा रहे एक व्यक्ति की एलगाड़ के पास पहाड़ी से अचानक गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक के भाई करन सिंह ने प्रशासन को घटना की जानकारी दी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को 36 वर्षीय जमन सिंह पुत्र सोबन सिंह पनियार जुम्मा किसी कार्य के लिए स्यांकुरी गए थे। घर वापसी के दौरान एलगाड़ के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से 20 मीटर खाई में जा गिरे। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  दुःखद- उत्तराखंड का लाल शहीद, सीएम ने जताया दुःख

कोतवाली धारचूला से एसआई प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर उसे धारचूला सीएचसी में लाया गया। चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई करन सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार में एक मात्र कमाऊं सदस्य था और मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उन्होंने प्रशासन से मृतक के परिवार को ठोस मुआवजा दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- पेड़ों के अवैध कटान पर दो वन कर्मचारियों को किया निलंबित
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24