उत्तराखण्डरामनगरसुसाइड

 देचौरी रेंज के वन आरक्षी ने चौकी के अंदर की आत्महत्या

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से दुःखद घटना सामने आई है। रामनगर के देचौरी रेंज के चुनाखान वन चौकी में 30 वर्षीय वन आरक्षी अंकुश कुमार ने आत्महत्या कर ली। यह घटना आज सुबह की है, जब साथी वन कर्मियों ने अंकुश को आत्महत्या करते हुए पाया। घटना की सूचना मिलने के बाद उच्चाधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक वन आरक्षी की पहचान अंकुश कुमार के रूप में हुई, जो रुड़की के लंढौरा का निवासी था।

यह भी पढ़ें -  स्थानीयों पर बढ़ा बोझ, पार्किंग शुल्क वृद्धि पर भड़की भाजपा, सौंपा ज्ञापन

वन आरक्षी नरेंद्र सिंह कुशवाहा, जो रोज़ाना अंकुश के साथ गश्त पर जाते थे, ने बताया कि आज सुबह जब उन्होंने अंकुश के कमरे का दरवाजा बंद देखा तो उसे आवाज़ लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और बताया कि अंकुश सुबह से घर से बाहर नहीं दिखा। बाद में, पड़ोसी सौदान सिंह ने खिड़की से देखा और अंकुश को मृत पाया।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं में भ्रष्टाचार और ड्रग्स पर प्रतिबंध लगाने उतरेगी एसओटीएफ

अंकुश कुमार ने एक साल पहले ही वन विभाग में नौकरी जॉइन की थी और हाल ही में देचौरी रेंज के चुनाखान क्षेत्र में तैनात हुआ था। वह विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी जानकारी हासिल कर रहा था। सीओ भूपेंद्र भंडारी ने बताया कि मामले की जानकारी अंकुश के परिजनों को दे दी गई है और वे लक्सर से घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। परिजनों के पहुंचने के बाद ही मामले की आगे की जांच शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  भविष्य निर्माण के सेंटर बने आंगनबाड़ी केंद्र : रेखा आर्या 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group