उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

नैनीताल में संदिग्ध हालात में छात्र की मौत, खाई से शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सरोवर नगरी नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ स्कूल के हाईस्कूल छात्र रोहन बोरा का शव ग्राम पंचायत घुग्घूसिगड़ी से लगभग सात किलोमीटर आगे, कुंजखड़क से पहले चीड़ फीजन स्थल के पास एक गहरी खाई में मिला। रोहन, जो बजून क्षेत्र के ग्राम प्रधान का बेटा था, बुधवार को अपने घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा और उसकी गुमशुदगी की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत

बुधवार को ही रोहन का आईसीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम आया था, जिसमें उसने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की थी। परिजन और स्कूल प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं थी कि रोहन स्कूल नहीं पहुंचा। उसकी तलाश के दौरान उसका शव एक गहरी खाई में पाया गया, जहां वह बाइक के साथ गिरा हुआ था।

घटनास्थल के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, रोहन ने अपनी मौत से कुछ समय पहले अपने दोस्त को व्हाट्सएप पर उस स्थान की एक तस्वीर भेजी थी, जहां वह बाद में पाया गया। मृतक का शव खाई में इतनी गहराई में था कि उसे सामान्य तौर पर देख पाना भी मुश्किल था। स्थानीय बर्ड वॉचिंग गाइडों ने टेलीस्कोप की मदद से शव को देखा और इसकी सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः अतिक्रमणकारियों को प्रशासन की एक सप्ताह की मोहलत

एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रोहन के शव को बड़ी मेहनत से खाई से बाहर निकाला गया। घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  पार्किंग और स्टाफ की कमी से जूझ रहा महिला चिकित्सालय, जल्द मिलेगा समाधान
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group