उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीताल

तबाही मचाने लगी बारिश- यहां मलवे में दबी गौशाला, मवेशी हुए दफन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बारिश ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बारिश के बीच कुमाऊं मंडल में तबाही का मंजर सामने आया है। बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील के लाहर गांव में गौशाला में मलवा आ गया। इससे दो मवेशी जिंदा दफन हो गए। 

जानकारी के अनुसार कपकोट के लाहर गांव में अतिवृष्टि से मलबा आने पर भागी चंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह की गौशाला मलबे में दब गयी। जिसमें एक भैंस व एक गाय का बछड़ा दब गया और कुछ खाने का राशन भी मलबे की वजह से खराब हो गया। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी दो करोड़ की रंगदारी

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची , घटनास्थल सड़क मार्ग से 03 किमी पैदल दूरी पर था। SDRF टीम द्वारा प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुँचकर गहन सर्चिग की गई । टीम द्वारा उक्त प्रभावत परिवार को रहने के लिए गांव में किशन सिंह व पुष्कर सिंह के मकान में व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में इन जिलों में दस्तक देगा कोहरा, कोहरे और पाले से ठंड बढ़ी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24