फर्जी आईडी से दोस्ती कर किशोरी से मिलने पहुंचे रिहान को दबोचा, हंगामा
उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला प्रकाश में आया है। कुमाऊं के चंपावत में एक असम निवासी युवक ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया और फिर उससे मिलने के लिए चंपावत पहुंच गया। युवक के मामले का खुलासा होते ही बजरंग दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता उसे पकड़कर थाने ले गए और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सोमवार को एक ग्रामीण किशोरी अपनी मां के साथ बाजार आई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद मां से कहकर वह कहीं चली गई और देर तक वापस नहीं आई। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने किशोरी को एक युवक के साथ देखा, जिनकी पहचान बाद में रिहान (19) के रूप में हुई। युवक का स्थानीय नहीं होना और उसके साथ किशोरी का होना संदिग्ध प्रतीत हुआ, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचित किया।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान की और उसकी आईडी चेक की, जिसमें उसका नाम रिहान था। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसे कोतवाली लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। युवक ने पुलिस को बताया कि वह असम का निवासी है और इंस्टाग्राम पर “रोहित बिष्ट” नाम की फर्जी आईडी बनाकर नाबालिग से दोस्ती की थी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, हालांकि फिलहाल इस मामले में कोई औपचारिक केस दर्ज नहीं किया गया है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।