उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

भारत में रहकर रचा नया जीवनः उत्तराखंड में पकड़ा गया विदेशी जालसाजों का खेल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में वीवीआईपी कार्यक्रमों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान और ऑपरेशन कालनेमि तेज कर दिया है। इस अभियान के दौरान  देहरादून पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि इन महिलाओं ने छद्म नामों का इस्तेमाल कर भारत में रहकर भारतीय नागरिकों से विवाह किया और उनके बच्चे भी हैं।

कोतवाली पटेल नगर पुलिस के अनुसार, एक महिला मरियम, स्वाति उपाध्याय के नाम से रह रही थी। उसने टैक्सी चालक धर्मवीर से विवाह किया और उसकी एक 1 साल की बेटी है। दूसरी महिला, शिवली उर्फ सना, ने सहारनपुर के कारपेंटर सलमान से विवाह किया और उसका 10 महीने का बेटा है। दोनों अलग-अलग समय पर भारत में घुसपैठ करके रह रही थीं और दिल्ली में मिलने के बाद देहरादून आई थीं।

यह भी पढ़ें -  दीपावली से पहले नैनीताल में खाद्य सुरक्षा का बड़ा ऑपरेशन, मिलावटखोरों पर शिकंजा

पुलिस ने तलाशी में दोनों महिलाओं के बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किए हैं। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाओं को नियमों के अनुसार डिपोर्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  फेक आईडी विवाद में मचा खूनी संग्राम, ससुर की हत्या से सनसनी

यह गिरफ्तारी ऑपरेशन कालनेमि के तहत लगातार की जा रही कार्रवाई का हिस्सा है। इससे पहले भी देहरादून में 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट किया जा चुका है, जबकि 7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था।

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जिले भर की पुलिस टीमें लगातार चेकिंग और सत्यापन अभियान चला रही हैं, ताकि अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में पुलिस का बड़ा एक्शन: अवैध हथियार और शराब सहित युवक गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group