उत्तराखण्डदेहरादून

दरोगा भर्ती घोटालाः 20 दरोगाओं को निलंबित करने के आदेश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। दरोगा भर्ती घोटाले पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले में 20 दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया है। इसके आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश से महकमे में खलबली मची हुई है।

बता दें कि वर्ष 2015 में 339 दरोगाओं की भर्ती हुई थी। यूकेएसएसएससी की भर्ती घपले की जांच के बाद गिरफ्तार किए गए नकल माफिया से जब एसटीएफ ने पूछताछ की तो उस दौरान सामने आया की दारोगा भर्ती में भी नकल हुई थी। दरोगा के 339 पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा की जिम्मेदारी गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर को दी गई थी। उस दौरान भी भर्ती में घपले के आरोप लगे थे, लेकिन सरकार की ओर से जांच न कराने के कारण मामला दब गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे में मिला शव

यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा की घपलेबाजी में पंतनगर यूनिवर्सिटी का एक रिटायर्ड अधिकारी भी गिरफ्तार हुआ था, जिसके तार नकल माफिया हाकम सिंह रावत के साथ जुड़े। जब गहनता से जांच की गई तो पता चला कि दोनों ने दारोगा भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी करवाई गई थी। इधर अब इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिला प्रभारियों को आदेश जारी कर 2015 में हुए 20 दरोगाओं को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि 20 दरोगा रुपये देकर भर्ती हुए थे। 

यह भी पढ़ें -  भाजपा ने नगर पालिका और पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24