उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

उत्तराखंड में कोरोना फिर सक्रिय, तीन और मामले आए सामने

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। राजधानी देहरादून में मंगलवार को कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता और निगरानी तेज कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून के विकासनगर क्षेत्र की 20 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कोविड नोडल अधिकारी डॉ. चंदन सिंह ने बताया कि महिला अस्पताल में नियमित जांच के लिए गई थी, जहां उसकी कोरोना जांच की गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और उसे सुभारती अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चुनाव के दौरान कथित किडनैप मामले में सरकार को  दी सख्त चेतावनी

दूसरा मामला सहसपुर मेन बाजार से सामने आया है, जहां 45 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाया गया है। डॉ. सीएस रावत ने जानकारी दी कि मरीज में खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण थे, जिसके बाद उसने जांच कराई और संक्रमण की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बड़ा हादसाः शादी से लौटते तीन दोस्तों की मौत

तीसरी संक्रमित 41 वर्षीय महिला जलवायु विहार टावर क्षेत्र की निवासी है। महिला में हल्के लक्षण हैं और वह फिलहाल होम आइसोलेशन में है।

स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतें, आवश्यक सावधानियां बरतें और लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराएं।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने युवाओं को दी बड़ी राहत, सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group