उत्तराखण्डरामनगरसोशल

यूपी जू में बर्ड फ्लू के बाद अलर्ट मोड पर कॉर्बेट रिजर्व, वन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता

ख़बर शेयर करें -

 विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में भी वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। यह कदम उत्तर प्रदेश के एक चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के संक्रमण से एक बाघिन सहित कई मांसाहारी वन्यजीवों की मौत के बाद देशभर के टाइगर रिजर्व और वन्यजीव अभयारण्यों को अलर्ट के तहत उठाया गया है। 

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि बर्ड फ्लू का वायरस अब केवल पक्षियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बाघ और गुलदार जैसे मांसाहारी जानवरों को भी संक्रमित कर रहा है। यूपी के एक जू में इस वायरस से कई जानवरों की मौत हो चुकी है, जिसके चलते कॉर्बेट में भी एहतियाती कदम तेज़ी से उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  बारिश के बाद अब आंधी-तूफान, मौसम करेगा कहर बरपाने का ऐलान

डॉ. बडोला के अनुसार, ढेला रेस्क्यू सेंटर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में उच्च स्तरीय सेनेटरी प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। यहां कार्यरत कर्मचारियों को पीपीई किट, मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही, संक्रमण से बचाव के लिए पोटैशियम परमैगनेट युक्त सैनिटाइजिंग फुट डिप लगाए गए हैं।

वन विभाग ने वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी को संक्रमण की संभावित गतिविधियों पर निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है। अधिकारी पूरे रिजर्व क्षेत्र में लगातार हालात पर नजर रखेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कहर बनकर बरसी बारिश, मलबे में दबी महिला, युवक की मौत

डॉ. बडोला ने यह भी बताया कि वायरस पक्षियों से मांसाहारी वन्यजीवों में फैल सकता है। इसलिए पार्क में मौजूद प्रवासी पक्षियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी की जा रही है।

कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से भी सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल कॉर्बेट में कोई संक्रमित मामला सामने नहीं आया है, लेकिन संक्रमण की आशंका को देखते हुए हर स्तर पर सतर्कता और निगरानी को प्राथमिकता दी जा रही है।

यह भी पढ़ें -  स्कूल-कॉलेजों के बाहर अब नहीं चलेगी मनचलों की दादागिरी, SSP ने उतारी सादी वर्दी में पुलिस
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group