उत्तराखण्डहल्द्वानी

एक किलो चरस के साथ पुलिस ने दबोचा तस्कर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

एसओजी व काठगोदाम थाना पुलिस की संयुक्त टीम बीती रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस बीच हैड़ाखान रोड टूटा पहाड़ के पास संदिग्धावस्था में खड़े युवक से पूछताछ की गई तो वह सकपका गया। शक होने पर जब पुलिस कर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो 930 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर तस्कर नारायण सिंह चिलवाल पुत्र स्व. आन सिंह चिलवाल निवासी बडोन, मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया गया। तस्कर ने पुलिस को बताया कि उसने यह चरस स्वयं तैयार की है और बेचने के लिए यहां ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में महापौर गजराज सिंह बिष्ट और पार्षदों ने ग्रहण की शपथ
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24