उत्तराखण्डहल्द्वानी

पुलिस ने तेज किया नशे के खिलाफ अभियान, शराब के साथ पांच दबोचे

ख़बर शेयर करें -

 रामनगर। कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान तेज कर दिया है। इसके तहत पुलिस ने पांच नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 273 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई है। सभी के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार मढैया को जाने वाले रास्ते से लगभग 200 मीटर आगे बगीचे के अंदर मोहन सैनी पुत्र बाबू सिंह के कब्जे से 51 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। वहीं वन निगम बैरियर भवानीगंज सैभल के पेड़ से 20 मीटर आगे वन निगम ग्राउंड  के पास मनोज उर्फ मनु पुत्र स्वर्गीय रघुवीर सिंह निवासी- गीहार बस्ती भवानीगंज रामनगर के कब्जे से 63 पाउच अवैध कच्ची शराब मिली।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- इन चिकित्सा इकाईयों का अनुबंध समाप्त, नियंत्रण में लेगी सरकार

इसके अलावा  मालधन नंबर 1 तुमङिया डाम तिराहे से लगभग 300 मीटर तुमरिया डैम की तरफ बलविंदर सिंह पुत्र राज राज सिंह निवासी तुमङिया डैम फर्स्ट मालधन रामनगर  के कब्जे से 70 पाउच, चिलकिया रोड स्टार प्लाईवुड फैक्ट्री के पास सीमेंट गोदाम के पीछे बगीचे में अर्जुन गोस्वामी पुत्र किशन गोस्वामी निवासी स्टार प्लाईवुड फैक्ट्री के पास चिलकिया रामनगर नैनीताल के कब्जे से 41 पाउच व शिव कॉलोनी तेलीपुरा रोड राम सिंह के घर के पीछे सब्जी के खेत के पास राकेश पुत्र राम सिंह निवासी- शिव कॉलोनी तेलीपुरा रोड शिवलालपुर पांडे के कब्जे से 48 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हल्द्वानी में, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24