उत्तराखण्डदेहरादून

नगर निगम ने सात साल लटका दिया दो हजार में होने वाला सौंदर्यीकरण कार्य, यह संगठन आया आगे

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। सरकारी विभाग में यदि होना हो तो करोड़ों के काम पल भर में हो जाते हैं और यदि किसी काम को लटकाना हो तो हजार रूपये का काम भी सालों साल नहीं होता। कुछ ऐसा ही देखने को मिला वीर सावरकर चौक के सौंदर्यीकरण कार्य में। यह कार्य नगर निगम के माध्यम से होना था, लेकिन सात साल से कार्य को लटकाया जा रहा था।

नगर निगम की कार्यशैली को देख कर वीर सावरकर संगठन ने अपने स्तर पर सौंदर्यीकरण का कार्य कराने की ठानी और मात्र 2,209 रूपये के खर्चे पर यह कार्य सम्पन्न भी हो गया। वीर सावरकर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप स्वेडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी देहरादून के वीर सावरकर चौक का सौंदर्यीकरण पिछले सात साल से लंबित पड़ा हुआ था। जिसके लिए वह अपने स्तर पर लगातार नगर निगम से प्रयास कर रहे थे कि चौक का सौंदर्यीकरण हो जाए, लेकिन सात साल में नगर निगम को इस चौक का सौंदर्यीकरण करने की सुध नहीं आयी। लगातार नगर निगम से पत्राचार किया जाता रहा लेकिन मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा।

यह भी पढ़ें -  बच्चे के अपहरण से फैली सनसनी, आरोपी के हाथ में काटा और छूट निकला

अभी एक माह पूर्व मुख्य नगर अधिकारी को वीर सावरकर संगठन ने चौक के सौंदर्यकरण की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया था, लेकिन ज्ञापन पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुयी। जिसे देखते हुए संगठन से जुडे कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य स्वयं कराने का निर्णय लिया और आज मात्र 2,209 रूपये के खर्चे से सौंदर्यकरण का कार्य करा दिया गया। जबकि नगर निगम के अधिकारी इसी कार्य को कराने के लिए लंबी चौड़ी योजना बता रहे थे। उन्होंने कहा कि मात्र 2,209 रूपये के जिस खर्चे से यह सौंदर्यकरण हुआ है, वह भी संगठन ने अपने स्तर पर किया। सरकारी विभाग छोटे-छोटे कार्य को कैसे लटकाता है, यह आज देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने पकड़ी जिस्म फरोशी, चार महिलाएं हिरासत में, कई फरार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24