उत्तराखण्डराजनीतिहल्द्वानी

राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ से पहले कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का सरकार पर हमला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। राज्य स्थापना की रजत जयंती से पहले कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड 25 साल का हो गया है, लेकिन अब तक राज्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

हल्द्वानी में पत्रकारों से बातचीत में हृदयेश ने कहा कि पहाड़ों से पलायन लगातार बढ़ रहा है, गांव खाली हो रहे हैं और सरकार इस गंभीर मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि बढ़े हुए सर्किल रेट ने आम आदमी का शहरों में जमीन लेने का सपना तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें -  मातृभूमि के लिए शहीद हुआ उत्तराखंड का सपूत, नम आंखों से दी अंतिम सलामी

विधायक ने आरोप लगाया कि गौला खनन को निजी हाथों में सौंपना रोजगार देने की सरकारी नीति के विपरीत है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में स्थानीय लोगों की बजाय बाहरी कंपनियां काम कर रही हैं, जिससे प्रदेश के युवाओं में निराशा है।

यह भी पढ़ें -  छेड़छाड़ की आड़ में बच्चा चोरी का बड़ा खेल फेल, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!

सुमित हृदयेश ने बताया कि आगामी 3 और 4 नवंबर को होने वाले विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े इन मुद्दों को जोरदार तरीके से सदन में उठाएगी, ताकि सरकार से जनता के सवालों का जवाब लिया जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को मिला नया गौरव! कंजाबाग में फहराया गया भव्य राष्ट्रीय ध्वज
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group