उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

कांग्रेस हाईकमान जल्द करेगा प्रदेश के 28 जिलों में अध्यक्षों के नामों का ऐलान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है, जिसका मुख्य फोकस आगामी विधानसभा चुनावों पर है। इसी के तहत कांग्रेस हाईकमान जल्द ही प्रदेश के 28 संगठनात्मक जिलों में अध्यक्षों के नामों की घोषणा करने वाला है। यह फैसला पर्यवेक्षकों द्वारा सौपी गई रिपोर्ट के अध्ययन के बाद लिया जाएगा।

संगठन सृजन कार्यक्रम के सफल समापन के बाद, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त सभी 28 पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी सैलजा को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट और राजाजी में फिर गूंजेगी सैलानियों की रौनक — वन्यजीवों से नज़दीकी मुलाकात का मौका

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री और संगठन सृजन अभियान के प्रदेश समन्वय समिति के सदस्य विजय सारस्वत ने बताया कि इन पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने जिलों में पार्टी के जिला, ब्लॉक और महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों से मिलकर जिला अध्यक्षों के चयन हेतु फीडबैक एकत्रित किया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में राष्ट्रपति दौरे के बीच मौसम का हाल, जानें हर अपडेट

सारस्वत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मार्गदर्शन में चल रहे संगठन सृजन अभियान से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। इस अभियान के तहत संगठन में सक्रिय और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को पद और सम्मान दिया जाएगा, जिससे आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस संगठन और भी अधिक मजबूत होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी हाईकमान पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही जिलों और महानगरों के अध्यक्षों की घोषणा करेगा।

यह भी पढ़ें -  शीतकालीन गद्दीस्थल में अब होगी पूजा, केदारनाथ पंचमुखी डोली उखीमठ पहुँची

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group