उत्तराखण्डराजनीतिहल्द्वानी

मोदी सरकार के ‌खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, लगाए यह गंभीर आरोप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में राहुल गाँधी की सदस्यता खत्म किये जाने के विरोध में बुद्ध पार्क में भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री मोदी की बुद्धि सुध्दि को लेकर एकदिवसीय सत्याग्रह किया गया।  जिसमे भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

सत्याग्रह में बोलेते हुये नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जिस तरीके ने लगातार भाजपा सरकार प्रतिशोध की भावना से हमले कर रही है। जिस तरीके से उनकी लोक सभा सदस्यता रद्द की गई हैं, उसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। सदन में अडानी, अम्बानी को सरकार जिस तरह से मानकों को ताक में रख कर लाभ पहुचा रहीं है।

यह भी पढ़ें -  बंगाल बंद के दौरान उपद्रव, भाजपा नेता की कार में बम से हमला और गोलीबारी

कहा कि राहुल गांधी जिस तरह देश की ज्वलंत समस्याओं बेरोजगारी , महंगाई , कानून व्यवस्था आदि ज्वलंत मुद्दों को सदन में उठा रहे हैं। ये मुद्दे सदन में ना उठे , सरकार से कोई सवाल न करे के षडयंत्र के तहत राहुल गाँधी की सदस्यता को खत्म किया गया है। इस तरह के षड़यंत्त्रो से कांग्रेस पार्टी डरने वाली नही है। पूरी कांग्रेस राहुल गाँधी के साथ है औऱ सड़क से लेकर सदन  तक लगातार आंदोलन करेगी। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार है।

 विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है।  विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। जनता के मुद्दों को उठाने वालों को लगातार परेशान किया जा रहा है। सरकार पूर्णतः हिटलरशाही  पर उतारू है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। इस दौरान जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल , पी.सी.सी सदस्य सतीश नैनवाल , संजीव आर्या , महेश शर्मा , हरेंद्र बोरा , प्रकाश पाण्डे , हरीश मेहता , हेमंत बगडवाल , भागीरथी बिष्ट , मधु सागुड़ी , खष्टी बिष्ट खजान पाण्डे , मनोज शर्मा , भोला दत्त भट्ट , केदार पलड़िया , ललित जोशी , गुरदीप सिंह , अनुपम कबड़वाल , देशबंधु रावत , दीपक चनोतीया , संजय बिष्ट , तारा नेगी , जगमोहन बगडवाल , इंद्रपाल आर्या , नरेश अग्रवाल, डी. के. डालाकोटी , हरीश बिष्ट , मीमांशा आर्या , विशाल भोजक , संदीप बैसोडा , सतनाम सिंह , दीप पाठक , सुहैल सिद्दीकी , नीमा भट्ट , बहादुर बिष्ट , राजेन्द्र जीना , राजेन्द्र सुयाल , योगेंद्र बिष्ट , रवि जोशी ,आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें -  बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए हर साल मिलेगा पैसा, इस योजना में होने जा रहा बड़ा बदलाव
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24