उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

जनसुनवाई में आयुक्त रावत का एक्शन मोड, शिकायतों पर दिए सख्त निर्देश

ख़बर शेयर करें -

 हल्द्वानी में मुख्यमंत्री के आयुक्त/सचिव दीपक रावत द्वारा शुक्रवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी शिकायतें और समस्याएं प्रस्तुत कीं। जनसुनवाई के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और अनेक शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया।

जनसुनवाई में तरनजीत कौर, निवासी गोविंदपुरा, हल्द्वानी ने शिकायत की कि उन्होंने वर्ष 2022 में सुलभ खंडेलवाल से रौसिला हैड़ाखान क्षेत्र में फ्लैट्स खरीदे थे। उन्होंने बताया कि फ्लैट्स की रजिस्ट्री वर्ष 2023 में हो चुकी है और भुगतान भी पूर्ण रूप से कर दिया गया है। एग्रीमेंट के अनुसार फ्लैट्स के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाया जाना था, जो अब तक नहीं हटाई गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान का अलर्ट, सतर्कता की जरूरत

इस पर विक्रेता सुलभ खंडेलवाल ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर विद्युत लाइन को शिफ्ट कर दिया जाएगा और इसका खर्च वे स्वयं वहन करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि फ्लैट्स के आंतरिक कार्य निर्धारित समय में पूरे नहीं होते, तो परिसर में स्थित दुकान की रजिस्ट्री 15 दिनों के भीतर तरनजीत कौर के नाम कर दी जाएगी। आयुक्त दीपक रावत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि तय समयसीमा में कार्य नहीं हुआ, तो विक्रेता के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

एक अन्य शिकायत में विमल कुमार, निवासी पीपलसाना, रामनगर ने आरोप लगाया कि गुलजारपुर एवं लोअर कोसी बीट क्षेत्र में शीशम, सागौन सहित अन्य कीमती पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। इस पर आयुक्त ने प्रभागीय वनाधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें -  ग्रामीण का खून से सना शव मिलने से फैली दहशत, जांच में जुटी पुलिस

मदन गोपाल अग्रवाल, निवासी हल्द्वानी ने शिकायत की कि हरीपुर सूखा क्षेत्र में स्थित नीलकंठ हॉस्पिटल के पास उनके कमर्शियल फ्लैट से सटे एक प्लॉट की अधिकृत चौड़ाई 26 फीट है, लेकिन वहां 36 फीट में अवैध निर्माण किया जा रहा है। इस पर आयुक्त ने संबंधित प्राधिकरण के अभियंता को स्थल पर जाकर जांच करने और अनियमितता पाए जाने पर विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  ‘ऐसे हैवानों को जीने का हक नहीं’ः 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म पर महिला आयोग अध्यक्ष की दो टूक

जनसुनवाई में आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित संज्ञान लिया जाए और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group