उत्तराखण्डउधमसिंह नगरनिलंबित

गोलियों की गूंज से दहला कॉलेज, SSP ने उठाया बड़ा कदम – तीन पुलिसकर्मी निलंबित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुई फायरिंग और हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। घटना के बाद जिला पुलिस प्रमुख (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रम्पुरा चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

 घटना बुधवार को ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर के सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में उस समय हुई, जब छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के समर्थक आमने-सामने आ गए। बात इतनी बढ़ गई कि अर्जुनपुर निवासी और हिस्ट्रीशीटर जस्सी कचूरा ने विरोधी पक्ष पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में लालपुर निवासी सतपाल लाहौरिया ने भी जस्सी की ओर गोली चला दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः सुरक्षा मानकों की उड़ रही थीं धज्जियां: पुलिस ने की 133 दुकानों पर कार्रवाई

फायरिंग की आवाज सुनते ही कॉलेज और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि सड़क पर जाम लग गया, जिससे स्कूली बसें, एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं बाधित हो गईं।

यह भी पढ़ें -  भाईदूज पर तीन धामों के कपाट बंद, शुरू हुआ शीतकालीन रहस्य!

पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए एक पार्षद समेत 15 नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसके अतिरिक्त अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी जांच जारी है।

एसएसपी ने कहा है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  गंगोत्री में शीतकाल का आगाज़: मां गंगा की डोली मुखबा गांव रवाना
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group