उत्तराखण्डजन-मुद्देडवलपमेंटनैनीतालराजनीतिहल्द्वानी

सीएम धामी 10 अप्रैल को रहेंगे नैनीताल जिले के भ्रमण पर, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10 अप्रैल (सोमवार) को नैनीताल विधान सभा में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास के साथ ही एमबी इंटर कॉलेज मैदान हल्द्वानी मैं आयोजित  कृष्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित कुमाऊं द्वार महोत्सव 2023 कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

जानकारी देते हुये जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी प्रातः 1200 बजे एम्स हेलीपैड ऋषिकेश से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1300 बजे केलाखान हेलीपैड नैनीताल  पहुंचेगे तथा 13:05 बजे केला खान से प्रस्थान कर 13:15 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल (क्लब) नैनीताल मैं  13 15-1445 बजे तक आरक्षित।

यह भी पढ़ें -  बढ़ते महिला अपराधों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुतला दहन

1500 बजे विधानसभा क्षेत्र के फ्लैट्स मैदान नैनीताल  मे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम  समारोह में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री 16:00 बजे फ्लैट्स मैदान प्रस्थान कर 16:25 बजे  आगमन  भवाली नैनीताल (आरक्षित) 19:45 बजे प्रस्थान कार द्वारा राज्य अतिथि गृह (सर्किट हाउस) काठगोदाम एव 2000 बजे एमबी इंटर कॉलेज मैदान हल्द्वानी मैं आयोजित   कृष्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित कुमाऊं द्वार महोत्सव 2023 कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तदोपरांत 2050 बजे प्रस्थान कार द्वार एमबी इंटर कॉलेज मैदान हल्द्वानी रात्रि विश्राम हेतु राज्य अतिथि गृह सर्किट हाउस काठगोदाम आरक्षित/ रात्रि विश्राम।

यह भी पढ़ें -  अश्लील वीडियो बनाकर युवती को किया ब्लैकमेल, गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24