उत्तराखण्डदेहरादूनधर्म-कर्म

सीएम धामी ने देवाधिदेव से मांगी प्रदेश की खुशहाली और शांति की प्रार्थना

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के शुभ अवसर पर विधि-विधान के साथ देवाधिदेव महादेव का अभिषेक और पूजा-अर्चना की। इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान शिव से पूरे प्रदेशवासियों की सुख-शांति और राज्य की समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में चार बड़े प्रस्तावों को मंजूरी

सीएम धामी ने अपने संदेश में कहा कि श्रावण मास का द्वितीय सोमवार भगवान शिव की भक्ति, श्रद्धा और कल्याण का प्रतीक है। उन्होंने प्रदेशवासियों को इस पावन दिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान शंकर सभी को सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महादेव की आराधना से जुड़े धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी रेखांकित किया, जो समाज में एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी शिव भक्ति और श्रद्धा को बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी की सादगी भरी पहल, खुद खेत में रोपी धान
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group