सीएम धामी पहुंचे बाल वैज्ञानिकों से मिलने, बोले – यही हैं उत्तराखंड का उज्ज्वल भविष्य

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को गुप्तकाशी पहुंचे, जहां उन्होंने बाल वैज्ञानिकों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य स्तरीय चतुर्थ सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया।
यह महोत्सव उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) की ओर से आयोजित किया गया है, जो 15 और 16 अक्टूबर को पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, गुप्तकाशी में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सीमांत जनपदों — चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चंपावत — से कुल 240 बाल वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। बाल विज्ञान महोत्सव का उद्देश्य सीमांत क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करना और नवाचार की दिशा में उनके प्रयासों को मंच प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री धामी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “उत्तराखंड के युवा वैज्ञानिकों में अपार क्षमता है। हमें गर्व है कि हमारे सीमांत जनपदों के विद्यार्थी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई सोच और रचनात्मकता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने राज्य सरकार की ओर से वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही पहलों की जानकारी भी दी और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनी रहनी चाहिए।
इस मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अधिकारी, शिक्षाविद, स्थानीय प्रशासन, और बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।
