उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तरकाशी में बादल फटा: घर मलबे में दबे, वाहनों के बहने की खबर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड एक बार फिर प्रकृति के कहर की चपेट में आ गया है। उत्तरकाशी जनपद के नौगांव बाजार स्थित स्योरी फल पट्टी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। इस आपदा में एक आवासीय भवन पूरी तरह मलबे में दब गया, जबकि क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक घरों में पानी भर गया है।

प्राकृतिक आपदा के कारण देवलसारी गदेरे में तेज बहाव के चलते एक मिक्चर मशीन और कई दुपहिया वाहन बह गए। एक कार के भी मलबे में दबने की सूचना है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दर्जनों लोगों ने अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर रुख किया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अनशन पर बैठे प्रदर्शनकारी को हटाने पहुंची पुलिस, धरना स्थल पर मचा बवाल

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इससे पहले नौगांव कस्बे के बीच से बहने वाला नाला भी भारी वर्षा के कारण उफान पर आ गया था, जिससे बाजार क्षेत्र की कई दुकानें और रिहायशी मकान जलमग्न हो गए। तेज धार के चलते सड़क किनारे खड़े कई वाहन भी बह गए।

यह भी पढ़ें -  छात्रसंघ चुनाव से पहले हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में तनाव, दो गुटों में झड़प

प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर तैनात हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन नुकसान का आकलन जारी है।

अधिकारियों का कहना है कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों को अलर्ट पर रखा गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः दो बाइकों की जबर्दस्त भिड़ंत, पूर्व सभासद के बेटे की मौत

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group