उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में फिर बरसेंगे बादल, 6-7 अक्तूबर को भारी बारिश का अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 से 8 अक्तूबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर 6 और 7 अक्तूबर को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  यात्रियों की बढ़ी टेंशन! काठगोदाम स्टेशन से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों पर ब्रेक

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में तेज बारिश की संभावना है। इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की भी चेतावनी दी गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ इस बदलाव की मुख्य वजह हैं। उन्होंने कहा, “सामान्यत: इस समय तक मानसून की विदाई हो जाती है, लेकिन वर्तमान मौसमी परिस्थितियों के चलते बारिश का दौर अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में लव जिहाद विरोधी आक्रोश रैली, बुलडोजर चलाने की मांग

तोमर के अनुसार, 8 अक्तूबर के बाद प्रदेश में मौसम के सामान्य होने और बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। विभाग ने जनता से अपील की है कि वह मौसम संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें और आवश्यक सावधानी बरतें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः सतोपंथ ट्रेक में एक ट्रेकर की मौत, SDRF ने बाकी ट्रेकर्स की  बचाई जान

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group