उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

चीला शक्ति नहर हादसा-एसडीआरएफ ने दो साल बाद बरामद की कार, कंकाल बरामद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऋषिकेश की चीला शक्ति नहर मेें दो साल पहले डूबी कार को एसडीआरफ ने बरामद कर लिया है। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हुई थी। एसडीआरएफ को कंकाल भी मिला है। जिसकी पहचान कर ली गई है। 

 दरअसल, इन दिनों चीला शक्ति नहर का मरम्मत के लिए क्लोजर लिया गया है। जिससे नहर का पानी सूख गया है। सोमवार सुबह चीला शक्ति नगर में एक कार नजर आई। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल। कार के भीतर एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें -  साइबर ठग का हाई-टेक जाल: फर्जी ट्रस्ट और ऐप से उड़ाए 44 लाख, गिरफ्तार

बता दें कि दो वर्ष पूर्व चीला शक्ति नहर में ऋषिकेश में पिता-पुत्र कार समेत डूब गए थे। इस हादसे में तीन साल के बेटे का शव तो बरामद हो गया था, लेकिन 32 साल के पिता का सुराग नहीं लग पाया था। अब दो वर्ष बाद एसडीआरएफ ने चीला शक्ति नहर से कार और लापता व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधान सभा सत्रः 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश, कार्यवाही स्थगित
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24