इवेंटउत्तराखण्डनैनीतालसोशल

ड्राइंग, पेंटिंग एंड स्केच प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रदर्शित की प्रतिभा

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा  कराई गयी ड्राइंग पेंटिंग एंड स्केच प्रतियोगिता वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर के लेक्चर हॉल में आयोजित कराई गई।

प्रो0 आशीष तिवारी निदेशक के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया और प्रतियोगिता के बारे मैं बताया । प्रतियोगितामें डीएसबी परिसर एवं सर जे सी बोस परिसर भीमताल के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे विभिन्न संकायो के छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्राकर्तिक दृश्य, भगवान की प्रतिमाये, देश की महान विभूतियाओं से सम्बंधित ड्राइंग, पेंटिंग एवं स्केच बनाये गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में इन जिलों में दस्तक देगा कोहरा, कोहरे और पाले से ठंड बढ़ी

प्रतियोगिता के अंत में डॉ0 पैनी जोशी उपनिदेशक कु0 वि0 इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो0  गीता तिवारी, डॉ0 रीना सिंह , डॉ0 हरीप्रिया पाठक, डॉ0 निधि वर्मा, डॉ0 बिजेंद्र लाल, डॉ0  नंदन सिंह, डॉ0  हर्ष चौहान, डॉ0 दलीप कुमार, डॉ0 ऋचा गिनवाल, डॉ0 नवीन पाण्डे, डॉ0 हृदेश कुमार, श्री हेम भट्ट आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: गांधी की मूर्ति शिफ्ट करने के खिलाफ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24