इवेंटउत्तराखण्डनैनीताल

ऐपण प्रतियोगिता में बच्चे और बड़ों ने प्रदर्शित की प्रतिभा

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। साह-चौधरी समाज नैनीताल ने रविवार को अपनी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रथम राजेंद्र लाल साह ओपन और 11वीं चंद्र लाल साह इंटर स्कूल मेमोरियल ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन वृंदावन स्कूल में किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल बच्चों बल्कि बड़े उम्र के लोगों को भी अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना था।  

प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में 13 प्रतिभागियों और इंटर स्कूल वर्ग में नैनीताल के 5 स्कूलों के 27 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक बृजमोहन जोशी, शीला साह, सुधा साह और जानकी साह थे, जिन्होंने प्रतिभागियों के कार्यों का मूल्यांकन किया।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद साह थे, जिन्होंने ऐपण कला की बारीकियों पर विचार व्यक्त किए और बताया कि इस कला को बनाने के कुछ निश्चित नियम होते थे, लेकिन समय के साथ ये परंपराएं खत्म हो गईं। आयोजकों द्वारा इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों और बड़ों को अपनी संस्कृति से फिर से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है।  

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- शासन ने 14 अधिकारियों को दी पदोन्नति की सौगात

टेक्निकल निर्णायक बृजमोहन जोशी ने प्रतिभागियों को ऐपण की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। प्रतियोगिता का सफल संचालन शैलेंद्र साह ने किया, जबकि आयोजक टीम में शीला साह, आलोक साह और राखी साह ने भी सहयोग किया।  

प्रतियोगिता के इंटर स्कूल वर्ग में प्रथम स्थान निहारिका साह एमएल साह बालिका स्कूल,द्वितीय स्थान स्वर्णिका साह ऑल सेंट्स कॉलेज,तीसरा स्थान आरती आर्या सनवाल स्कूल,चतुर्थ स्थान अस्मिता सनवाल स्कूल,पंचम स्थान भूमिका त्रियाल भारतीय शहीद सैनिक स्कूल,छठा स्थान कृतिका भारतीय शहीद सैनिक स्कूल ने जीता । ओपन वर्ग में प्रथम स्थान अंकिता रौतेला,द्वितीय स्थान मेघना साह,तीसरा स्थान  दीक्षा साह,चतुर्थ स्थान  मुन्नी चौधरी,पंचम स्थान श्रीमती मीना साह,छठा स्थान श्रीमती नंदी चौधरी को प्राप्त हुआ। इंटर स्कूल चैंपियन के रूप में सनवाल स्कूल नैनीताल को प्रथम पुरस्कार मिला।  

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा- छात्र नेता के आत्मदाह के प्रयास से मचा हड़कंप

कार्यक्रम के अंत में सीओ प्रमोद साह, साह चौधरी समाज के पदाधिकारी सुरेश लाल साह, सुरेश चंद्र चौधरी, और मनोज साह द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही सभी निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया। वृंदावन स्कूल को उनके सहयोग के लिए एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।  

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसा- एक और घायल की हुई मौत, मृतकों की संख्या 38 पहुंची

इस अवसर पर साह-चौधरी समाज नैनीताल के अध्यक्ष सुरेश साह, सचिव सुरेश चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, हितेश साह, हर्षित साह, मयंक साह, मोहित लाल साह, भारती साह, मोहित साह, घनश्याम लाल साह और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group