उत्तराखण्डनैनीतालपर्यटन

 मुख्यमंत्री ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में की सफारी, हिरन का पीछा करते टाइगर को देख हुए रोमांचित

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार सुबह जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी की और पर्यटकों के साथ बातचीत भी की, इस दौरान सीएम धामी को टाइगर के दीदार भी हुए।

देर रात्रि रामनगर पहुंचे सीएम धामी सुबह-सुबह  कॉर्बेट पार्क झिरना फॉरेस्ट रेंज में सफारी करने पहुंचे। गेट पर ही खड़े पर्यटकों का अभिवादन स्वीकार किया और पार्क के अंदर जाते हुए ही उन्हें  हिरन का पीछा  करते टाइगर  का दृश्य देख रोमांचित हुए, वहां खड़े पर्यटक भी अपने बीच सफारी  वाइल्ड लाइफ ड्रेस पहने सीएम धामी को देख हैरान हो गए, बिना किसी सुरक्षा तंत्र के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने यहां भी पर्यटकों के साथ टाइगर पर्यटन की चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने झिरना विश्राम गृह में अल्प विश्राम किया और गश्त करने वाले फॉरेस्ट कर्मियों के साथ चाय पी ।

यह भी पढ़ें -  मां नंदा देवी महोत्सव में आयुक्त ने की कदली वृक्ष की विधि विधान से पूजा-अर्चना

सीएम धामी ने सुरक्षा निगरानी के  लिए ड्यूटी करने वाले हाथियो को भोजन भी खिलाया। सीएम धामी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडेय के साथ कॉर्बेट टाइगर प्रशासनिक प्रबंध के विषय में भी जानकारी हासिल की और खास तौर पर  कॉर्बेट से लगे गांवों के बारे चिंता करते हुए वहां सामुदायिक रोजगार शुरू करने और उनके उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिए भी कहा। सीएम धामी ने फॉरेस्ट के अधिकारियों डीएफओ तराई पश्चिम प्रकाश आर्य, रामनगर फॉरेस्ट डिविजन के दिगांत नायक , मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डा पराग धकाते के साथ प्रशासनिक चर्चा की और अतिक्रमण मामले की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें -  रेलवे अपडेट: इस रूट पर ट्रेनों का संचालन इस दिन तक प्रभावित
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24