उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 13 अक्टूबर को हल्द्वानी दौरे पर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार, 13 अक्टूबर को हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान वे “आत्मनिर्भर भारत” और “स्वदेशी संकल्प” विषय पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, साथ ही “कुमाऊं द्वार महोत्सव-2025” में भी प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

अपर जिलाधिकारी नैनीताल के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी दोपहर 2:55 बजे देहरादून के जीटीसी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और 3:45 बजे काठगोदाम स्थित गौलापार हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें -  पेपर लीक का नया ड्रामा: यूकेएसएसएससी की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान

इसके बाद वे शाम 4:00 बजे सूर्यादेवी बैंक्वेट हॉल, खेड़ा चौराहा, गौलापार में आयोजित विचार गोष्ठी में भाग लेंगे। यह गोष्ठी “आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी संकल्प” थीम पर आधारित होगी, जिसमें वे भाजपा कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया प्रभारियों से संवाद करेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मेडिकल क्रांति: हर गांव तक पहुंचेगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा

गोष्ठी के बाद मुख्यमंत्री शाम 7:15 बजे कार द्वारा एम.बी.पी.जी. कॉलेज, हल्द्वानी के लिए रवाना होंगे, जहां वे “कुमाऊं द्वार महोत्सव-2025” में शामिल होंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद वे रात 8:30 बजे सर्किट हाउस, काठगोदाम लौटेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कुदरत का कहर! बह गए पुल, टूटी सड़कें, घर तबाह
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group