उत्तराखण्डदेहरादूनरोजगार

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के 8 अभ्यर्थियों को  प्रदान किए नियुक्ति पत्र

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में परिवहन विभाग के तहत सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पद पर चयनित 8 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी नव चयनित अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि यह उनके जीवन की एक नई शुरुआत है।

मुख्यमंत्री धामी ने उम्मीद जताई कि ये अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में नवाचार करेंगे और परिवहन विभाग में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड में परिवहन के क्षेत्र में कई चुनौतियां हैं, जिनका सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दो हादसों में तीन की मौत, चार गंभीर

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहनों की फिटनेस जांच, मोटर वाहन अधिनियम का पालन और सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों में सम्भागीय निरीक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे सड़क सुरक्षा और वाहनों की फिटनेस सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें -  अन्तर्राष्ट्रीय साइबर गिरोह का फूटा भांडा, दसवीं पास ट्रेनर समेत दो गिरफ्तार

इस मौके पर सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत, अपर सचिव परिवहन एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम रीना जोशी, और परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group