मुख्यमंत्री ने लोहियाहेड में किया अस्थाई हेलीपैड का लोकार्पण
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को लोहियाहेड में अस्थाई हेलीपैड का लोकार्पण किया। इसके बाद सीएम उसी हेलीपैड से देहरादून के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए।
लोकार्पण समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में बेहतर हवाई कनेक्टिविटी करने के लिए उनकी सरकार प्रयासरत है तथा आने वाले समय में दूरस्थ क्षेत्र में भी हवाई कनेक्टिविटी से हर जनपद को जोड़ा जाएगा। इससे पूर्व श्री धामी ने लोहियाहेड में 14 लाख 66 हजार रुपए की लागत से निर्मित अस्थाई हेलीपैड का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए नगला तराई पहुंचे विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों से मुलाकात की तथा बग्घा चौवन, सिसेया बंदे के लोगो सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यक्तियों की समस्याएं सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट, सहित रामू जोशी, हेमराज बजरंगी, किशन सिंह बिष्ट, भुवन भट्ट, राम सिंह जेठी आदि उपस्थित थे।