मुख्यमंत्री ने किया 142 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राज्य की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गैरसैंण में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद की 142.25 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें 27 योजनाओं का 43.63 करोड़ रुपये का लोकार्पण और 33 योजनाओं का 98.62 करोड़ रुपये का शिलान्यास शामिल है। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया और खेल, शिक्षा, कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में आईटीबीपी, आईआरबी, नागरिक पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी महिला दस्ते ने 46वीं वाहिनी पीएसी के बैंड की धुन पर रैतिक परेड प्रस्तुत की, जिसका निरीक्षण मुख्यमंत्री ने किया।
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को रजत जयंती की बधाई दी और देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर जवानों तथा राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राज्य को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने, तीर्थाटन विकास, केदारखण्ड-मानसखण्ड मंदिरों का सौंदर्यीकरण और सारकोट गांव को मॉडल गांव बनाने जैसे कई विकास कार्य किए जा रहे हैं।
धामी ने यह भी बताया कि राज्य में बेरोजगारी 4.4 प्रतिशत घट चुकी है, कृषकों की आय बढ़ी है और उत्तराखंड सतत विकास सूचकांक में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। साथ ही राज्य को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड भी मिला है।








